डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय में दी श्रद्धांजलि”
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय में दी श्रद्धांजलि"
“डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय में दी श्रद्धांजलि”
खैरागढ़ :- जनसंघ के संस्थापक पण्डित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पूण्य तिथि रविवार को खैरागढ़ जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाया।। आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कनिष्ठ सभी कार्यकता पदाधिकारी एवं उपस्थित जनों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर देश के प्रति उनके योगदान को स्मरण किया।।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शैडो विधायक व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रान्त सिंह ने कहा कि आज डॉ. मुखर्जी के पावन पुण्यतिथि है।। आज ही के दिन 1953 को मुखर्जी ने कश्मीर के धारा 370 के मुद्दे पर अपना बलिदान दिया था।। उनका बलिदान स्वतंत्र भारत का ऐसा बलिदान था।। जिसने उस समय पूरे देश को झकझोर के रख दिया था।। अखण्ड भारत के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महान शिक्षाविद प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान देश कभी नहीं भूल सकता।। भाजपा जिला अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा की कश्मीर में धारा 370 हटाना उनका एक सपना था जो वर्तमान में मोदी सरकार ने पूरा किया।।70 साल का वो बदनुमा दाग देश से हमेशा-हमेशा के लिए मिट गया।। बीजेपी के द्वारा देश को दिया गय, वादा एक देश एक विधान और एक निशान हकीकत बन गया है।। कांग्रेस की गलत संधि के कारण कश्मीर और देश के खिलाफ धारा 370 के रूप में कश्मीर पर थोप कर जो साजिश रची गई थी।। जिससे अलगाववाद, आतंकवाद को बढ़ावा दिया गया था।। उस नाजायज कानून को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से हमेशा के लिए मुक्त हो चुका है, कश्मीर आज विकास और अखंडता के रूप में आगे बढ़ रहा है।।इस दौरान श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रामाधार रजक , विकेश गुप्ता , ज्ञानदास बंजारे , विनय देवांगन , आलोक श्रीवास , आयश सिंह बोनी , नरेंद्र श्रीवास , अनुज गुप्ता , रूपेंद्र रजक , गोरेलाल वर्मा , राजेश देवांगन , नंद चंद्राकर , कीर्ति वर्मा , गिरिजा चंद्राकर , देवीन कोठले , शशांक ताम्रकार सहित अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद रहें ।।यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ न्यूज़ ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..