*”समर्थ ” अभियान के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने के ऊपर कारवाई,12 पिकप कार मोटरसाइकिल के ऊपर चालानी कार्रवाई*
*"समर्थ " अभियान के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने के ऊपर कारवाई,12 पिकप कार मोटरसाइकिल के ऊपर चालानी कार्रवाई*
*”समर्थ ” अभियान के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने के ऊपर कारवाई,12 पिकप कार मोटरसाइकिल के ऊपर चालानी कार्रवाई*
00शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों को की गई इस्तगासा बनाकर न्यायालय पेश, 00न्यायालय द्वारा वाहन चालकों के ऊपर ₹10,000- 10,000 रुपया की फाइन कुल 1,20,000 का फाइन,
खैरागढ़ : समर्थ अभियान के तहत् यातायात विभाग के व्दारा पिछले दो माह में 25 वाहन चालको के ऊपर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई।। जिसमें डेढ़ माह में 898 प्रकरण पर समन शुल्क 4,59,000 रुपया वसूल की गई।। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम के दिशा निर्देश में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के ऊपर चालानी कार्यवाही की गई।।जिसमें बुधवार 13 नवंबर को कुल 25 प्रकरण समन सुल्क 7500 रुपया व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 12 लोगों को न्यायालय प्रकरण इस्तखासा पेश किया गया।। जिसमें न्यायालय के द्वारा प्रत्येक चालकों के ऊपर 10,000 – 10,000 रुपया का फाइंन किया गया ।। मामला कुल रकम ,20,000 रुपया यातायात नियमों का पालन करने एवं शराब पीकर वाहन चालकों के ऊपर आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शक्ति सिंह, सउनि धनेश्वर साहू, प्रधान आरक्षक 917, आशुतोष सिंह 90, गन्नू लाल साहू , आरक्षक 196 रोमेंद्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।।यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ न्यूज़, ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..