Blog

*शराब के कारोबार के लिए गौरव ग्राम को कलंकित कर रही सरकार – कांग्रेस*

*शराब के कारोबार के लिए गौरव ग्राम को कलंकित कर रही सरकार - कांग्रेस*

*शराब के कारोबार के लिए गौरव ग्राम को कलंकित कर रही सरकार – कांग्रेस*

00स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अपमान पत्राचार पर कार्यवाही करे- रूपेश दुबे,

खैरागढ़ : गौरव ग्राम घुमका के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं चिंताराम द्विवेदी के परिजन एवं छ ग प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर प्रमाणित आरोप लगाते हुए,कहा कि शराब के अवैध कारोबारों संरक्षण देने के लिए भाजपा सरकार अब राजधर्म भी भूल गई है ।।पूर्व छग. सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के निवास ग्राम को गौरव ग्राम घोषित कर गौरव ग्रामों से शराब दुकान हटाने का निर्णय लिया था।। अब उन्हीं गौरव ग्राम में शराब दुकान खोलने का खेल खेलकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान पर भाजपा सरकार आमादा है।। सबसे दुर्भाग्य जनक बात यह है,कि इस खेल में ना तो किसी की मांग है और ना ही किसी ने इस प्रकार का आवेदन दिया है,लेकिन राजनांदगांव आबकारी विभाग के अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत घुमका को पत्र लिखकर सकारात्मक प्रतिक्रिया जनता के बीच में होने की बात कह कर यह साबित कर दिया है,कि छत्तीसगढ़ में अब कृषि नहीं शराब ही मुख्य व्यवसाय हो गया है।।

 राजनांदगांव के सहायक आयुक्त आबकारी के काले कारनामे को सरकार सहित जनता जानती है और ऐसे अधिकारी को राजनांदगांव में पदस्थ कर डॉ रमन सिंह के निर्वाचन जिले को बदनाम करने की प्रमाण भी बताया है,क्योंकि राजनांदगांव डॉ रमन सिंह के विधानसभा के जिला मुख्यालय में अवैध निर्माण में शराब दुकान खोलकर सरकार ने यह मनसा साफ कर दिया था, कि डॉ रमन सिंह से बड़ा शराब का कारोबार है ।।

शराब दुकान के लिए विशेष ग्राम सभा की बैठक बुलाने एक आबकारी उप निरीक्षक का आदेशात्मक पत्र प्रशासनिक आतंकवाद का जीता जागता उदाहरण है और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान भी है।। जिसके लिए पत्र लिखने वाली अधिकारी पर कार्यवाही होनी चाहिए क्योंकि चिखली शराब दुकान मामले में बड़े अधिकारियों को फंसाने के बाद अब निर्वाचित जनप्रतिनिधियो को फसाने का भी खेल अब चालू हो गया है, क्योंकि आने वाले समय में स्थानीय चुनाव होने है ऐसी स्थिति में कानून व्यवस्था को बदहाल करने का भी यह खेल है।।यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ न्यूज़, ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!