ब्रेकिंग
*छत्तीसगढ़ के प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल पर, सरकार की नींद टूटना बाकी : मनराखन देवांगन*ब्रेकिंग न्यूज़ : रिश्वतखोरों पर एसीबी का गिरा गाज, आरआई अश्वनी राठौर और पटवारी धीरेंद्र लाटा को ACB ने किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप*बालको में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस धूमधाम से मनाया गया**भगवान बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़कर देश को संवारा, एक और आदिवासी बेटा मुख्यमंत्री बनकर प्रदेश को संवार रहा है : विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा*कार्तिक मास पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार व बनारस की तर्ज़ पर महादेव घाट आमनेर नदी दाऊचौरा के तट पर गंगा आरती व दीप दान का पहली बार भव्य आयोजन हुआ*
Blog

*धनेली वार्ड में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन*

*धनेली वार्ड में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन*

*धनेली वार्ड में कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन*

खैरागढ़ : शहर के धनेली वार्ड में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आगाज

 

 

धनेली वार्ड में गुरुवार शाम को दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन हुआ।। इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद पुरुषोत्तम वर्मा और प्रदेश सचिव नरेंद्र सेन पूर्व पार्षद सोनू ढीमर , सियाराम वर्मा मौजूद रहे।।

*पवन पुत्र हनुमान की पूजा-अर्चना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ*

कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान भगवान के तैलचित्र में पूजा-अर्चना के साथ हुआ।। इसके बाद अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।।

*मुख्य अतिथि ने युवाओं को दी बधाई*

मुख्य अतिथि मनराखन देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कि विगत 67 वर्षों से धनेली वार्ड में कबड्डी का आयोजन लगातार होता आ रहा है।। उन्होंने इस आयोजन के लिए वार्ड के युवाओं को बधाई दी और वार्ड के हर कार्य में सहयोग करने का वादा किया।।उन्होंने विधायक यशोदा वर्मा द्वारा वार्ड में किए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया और विधायक के स्वास्थ्य खराब होने के कारण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर क्षमा याचना की।।

*जिला पंचायत सभापति ने युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया*

अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने कहा कि कबड्डी खेलने से युवा वर्ग स्वस्थ रहता है।। उन्होंने वार्ड में अच्छा वातावरण बनाने के लिए ग्रामीणों को बधाई दी।।

*विशेष अतिथि ने आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद दिया*

विशेष अतिथि पुरूषोत्तम वर्मा ने वार्ड में अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे वार्ड में बुजुर्गों ने कबड्डी का शुभारंभ किया था जिसे हम लोग निरंतर जारी रखे हुए हैं। उन्होंने इस आयोजन में सभी का सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।

*कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रहे उपस्थित*

कार्यक्रम का संचालन अरविंद वर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन प्रदेश सचिव नरेंद्र सेन ने किया। कार्यक्रम में विजय जंघेल, हनी शर्मा, दुर्जन वर्मा, संजय निषाद, नेमचंद वर्मा, रवींद्र वर्मा, द्वारिका वर्मा ,अतुल झा सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।।यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ न्यूज़, ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!