राज्य स्तरीय पठन महोत्सव का आयोजन* खैरागढ़ : एससीआरटी एवं रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट
राज्य स्तरीय पठन महोत्सव का आयोजन* खैरागढ़ : एससीआरटी एवं रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट
*राज्य स्तरीय पठन महोत्सव का आयोजन* खैरागढ़ : एससीआरटी एवं रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट के तत्वाधान में नई शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में राज्य स्तरीय पठन महोत्सव का आयोजन किया गया था ।। जिसमे केसीजी जिले के खैरागढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला कोहकाबोड से धानी साहू का चयन राज्य स्तरीय पठन कार्यक्रम में हुआ,साथ ही उनके पिता माधव लाल साहू व शिक्षक कोमल चंद कोठारी को भी पठन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।।रायपुर के सर्किट हाउस के हाल में रीडिंग कैम्पेन का आयोजन हुआ।।इस कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों के प्राथमिक शाला के बच्चों के साथ सीखने की गतिविधियां,शिक्षक समुदाय और बच्चो के साथ कहानी सुनाना,पढ़ने व लिखने की गतिविधियों का प्रदर्शन,प्रतिदिन पुस्तकालय की कहानी पढ़ना,अपने विचार लिखना आदि शामिल था।।जिसमे सभी गतिविधियों में कु. धानी साहू का प्रदर्शन अच्छा रहा,धानी साहू के चयन पर जिलाशिक्षाधिकारी लालजी द्विवेदी, सहायक संचालक रश्मि खरे, एपीसी आत्मा राम साहू,खैरागढ़ विकासखण्ड शिक्षाधिकारी नीलम सिंह राजपूत ,बीआरसी सुजीत सिंह चौहान ,संकुल समन्वयक रामेश्वर वर्मा,संकुल समन्वयक पिपरिया तोपचन्द वर्मा सर ने बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाये दी।।यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ न्यूज़,ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..