Blog

*खैरागढ़ कन्या कालेज में वैष्णव सर का सम्मान समारोह आयोजित*

*खैरागढ़ कन्या कालेज में वैष्णव सर का सम्मान समारोह आयोजित*

*खैरागढ़ कन्या कालेज में वैष्णव सर का सम्मान समारोह आयोजित*

 

 

खैरागढ़ : शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ में शुक्रवार 25 अक्टूबर को वरिष्ठ ग्रंथपाल जे के वैष्णव का सम्मान समारोह प्रभारी प्राचार्य प्रो.सुरेश आडवानी एवं प्रो. रोहित लाल देवांगन प्रभारी कन्या महाविद्यालय की उपस्थिति में संपन्न हुआ।। सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।। सम्मान समारोह संचालन करते हुए डॉ. मेधाविनी तुरे ने वरिष्ठ ग्रंथपाल जे.के. वैष्णव के शहडोल जिले से स्थानांतरण पश्चात 34 वर्षों से खैरागढ़ कालेज में सहज सरल स्वभाव के धनी एवं उच्च शिक्षा क्षेत्र में उनके अकादमिक योगदान की जानकारी दी।। समस्त प्रोफेसर स्टाफ ने वरिष्ठ ग्रंथपाल जे के वैष्णव सर का शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, उपहार भेंट कर सम्मानित किया।। प्रो. सुरेश आडवानी ने कहा कि वैष्णव सर कालेज में ग्रंथालय के साथ ही छात्रसंघ प्रभारी, रेडक्रास प्रभारी, रैगिंग रोकथाम प्रभारी, क्रीड़ा प्रभारी, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी के रूप में भी अपने सेवाएं देते हुए।। उनके महत्वपूर्ण कार्य एवं उपलब्धियों से अवगत कराया।। साथ ही सफल स्वस्थ्य दीर्घायु जीवन जीने की शुभकामनाएं दी।। प्रो. आर एल देवांगन प्रभारी कन्या कालेज ने कहा कि वैष्णव सर का प्रसन्नचित्त मुस्कुराते हुए सदैव कार्य करने से छात्र छात्राएं इनके व्यवहार से बहुत खुश रहते हैं।। प्रो. यशपाल जंघेल ने कहा कि कालेज के सभी कार्यक्रमों में सदैव महत्वपूर्ण अग्रणी भूमिका निभाने वाले वैष्णव सर छात्र छात्राओं का भी स्वस्फूर्त मदद करते रहे हैं ।।जिसके कारण वे सदैव सम्मान पाने के हकदार रहे , कन्या कालेज के शिक्षिका ज्योति साहु ने कहा कि वैष्णव सर हर समय हंसते हुए प्रसन्न मन से कार्य किए जिससे हम सभी शिक्षकों में भी पासीटिव एनर्जी मिलती रही है।। सम्मान समारोह में कन्या कालेज के शिक्षक स्टाफ नेहा साहु , टिकेश्वरी साहु , मैथिली पटेल , पायल सुधाकर , डॉ.मेधाविनी तुरे , ज्योति साहु, अजय वर्मा, दुर्वासा सिन्हा , मानिक चंद बंजारे, पोषण, भूपेन्द्र साहु , प्रो.सृष्टि वर्मा प्रो. सतीश कुमार,प्रो. मोनिका जत्ती कुन्दन यादव सर सहित सुरेश धनगर, प्रतीक ठाकुर एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।। वरिष्ठ ग्रंथपाल जे के वैष्णव ने अक्टूबर 2024 में सेवानिवृत्त होने पर स्टाफ के सभी सदस्यों का सेवा अवधि में सहयोग सामंजस्य बनाए रखने एवं सम्मान समारोह आयोजित करने कन्या महाविद्यालय का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन डॉ मेधाविनी तुरे एवं आभार प्रदर्शन ज्योति साहु ने किया।।यतेन्द्र जीत सिंह “छोटू”, ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ न्यूज़,ब्यूरो चीफ, खैरागढ़ -छुईखदान-गंडई जिला।।09425566035,06264569376..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!